मधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा) श्री चन्द्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज में वित्त विहीन शिक्षकों का कार्य बहिष्कार आंदोलन विगत सात दिनों से चल रहा था। मानदेय बढोत्तरी हेतु यह आंदोलन पूरी तरह से कामयाब रहा ।
अभिवावक संघ के अध्यक्ष रामजनम मौर्य व कोषाध्यक्ष सन्तलाल मौर्य के पहल पर शिक्षक गन अपने अपने कार्यों पर जाने के लिए सहमत हुए अभिभावक संघ के सदस्यों के द्वारा 1000 रु मानदेय बृद्धि करने का एलान किया गया ततपश्चात पूर्व में चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन का समापन हुआ । उदय नाथ मौर्य ने सभी शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों को मुह मीठा कर बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य राम आशीष सिंह, सुदामा सिंह कुशवाहा, अमरेश कुमार,अशोक सिंह , सहित समिति के दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी गन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal