करोड़ों की काली कमाई का खुलासा चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों से EOW को मिले नान घोटाले से संबंधित अहम सुराग

रायपुर। नान के कांकेर कार्यालय में उपलेखाधिकारी के पद पर पदस्थ चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर EOW की छापामार कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई का पता चला है. बताया जा रहा है कि चंद्राकर के खिलाफ EOW को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद EOW की चार अलग-अलग टीमों ने चंद्राकर के दुर्ग स्थित आदर्श नगर स्थित निवास और ससुराल, कांकेर कार्यालय और बैंगलुरु में उनके पुत्र हर्ष चंद्राकर के फ्लैट में दबिश दी. EOW की टीम ने सभी

ठिकानों में सोमवार तड़के एक साथ अपनी कार्रवाई शुरु की।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में ब्यूरो द्वारा नान के विभिन्न दफ्तरों में की गई छापेमारी में मिले दस्तावेजों में भ्रष्टाचार में इसकी संलिप्तता एवं करोड़ों रूपये उगाही करने की जानकारी मिली थी. चंद्राकर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कार्यवाही से बचता रहा है. ब्यूरो द्वारा आज की गई छापेमारी में चंद्राकर द्वारा भ्रष्टाचार कर अवैध उगाही करने के पर्याप्त सबूत मिलने से इसके विरूद्ध अब ठोस कार्यवाही होना तय माना जा रहा है

योगेश तिवारी की रिपोर्ट

Translate »