
रिपोर्ट – ललित सोढी
बीजापुर। बीजापुर में ग्यारह लाख के दो इनामी माओवादियों सहित चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादियों में एक प्रतिबंधित संगठन पीएलजीए का सेक्शन कमांडर और एक डिप्टी कमांडर शामिल है.चारों माओवादियों ने डीआईजी कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सामने आज सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाला राकेश उइका गंगालूर दलम का सेक्शन कमाण्डर था। उसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था।
राकेश के साथ उसकी पत्नी और एलओएस सदस्य सोमारी कडती ने भी आत्मसमर्पण किया है. वहीं आत्मसमर्पित किये गए दूसरे इनामी नक्सली का नाम ककेम सुक्कू सेक्शन डिफ्टी कमांडर था और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा जनमिलिशिया सदस्य बुधरू मोडियम भी सरेंडर करने वालों में शामिल है.सूत्रों के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal