
समीर दुबे की रिपोर्ट
रायपुर। रायपुर के सीतानगर गोगांव में अज्ञात लोगो ने युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। युवक की पहचान गुढ़ियारी इलाके के निगरानीशुदा बदमाश कमल नारायण साहू के रूप में की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कबीर नगर टीआई शिवानंद तिवारी के मुताबिक, घटना रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच की है।. मृतक कमल नारायण साहू गुढ़ियारी का निगरानी बदमाश है. सीतानगर में रहने वाले युवक के गले पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से वार किया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रही है।
बता दें राजधानी में पिछले 15 दिनों में चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है, जिसमें किसी की जान गई है. इससे पहले कुकरी पार में हुई थी, जहां मामूली विवाद पर नाबालिक ने चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी थी।दूसरी
घटना आज यानी सीतानगर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal