दुद्धी(भीमकुमार) अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय मकतब जब्बरिया स्कूल परिसर में शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय अखाड़ा व ताजियादारों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जहीर खान ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से राफे खान को केंद्रीय अखाड़ा कमेटी 2019 का नया सदर मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से फतेहमुहम्मद खान, रसीद साह, जमील अंसारी, सरफराज साह, राजू अंसारी, बब्लू डेन्टर, मु.कौशर, इस्लाम, मकसूद खान, मकबूल, मैनुद्दीन, मु.नसीम, अफसर, फिरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal