
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र)।थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम स्थित सामने से आरही अनियंत्रित पिकप को बचाने के चक्कर मे शुक्रवार की दोपहर एक मारुति कार पूल से जा टकराई जिससे उसमे सवार उदय विश्वकर्मा 38पुत्र ओवर विश्वकर्मा, मंजू कुमारी 10 पुत्री गिरजा विश्वकर्मा,उमेश 30 पुत्र गिरजा विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गए। चीख पुकार पर जूटे लोगों ने घायलों को एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया है जहां तीनो का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के माजन मोड़ निवासी उदय विश्वकर्मा किसी काम से डाल्टेनगंज अपनी मारुति कार से जा रहे थे कि बीजपुर थाने के पास पुनर्वास में सामने से एक तेज रफ्तार में पिकप अनियंत्रित हो कर आगयी जिसको बचाने के चक्कर मे मारुति सवार पुल से जा भिड़े । मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दे दी है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। उधर गम्भीर रूप से घायल मंजू को ज्यादे चोट और हाथ टूटने के कारण डाक्टरों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal