बभनी/सोनभद्र(विवेकानंद/अरुण पांडेय)
बभनी ।थाना क्षेत्र के पोखरा के बसकट्टा निवासी शिवब्रत सिंह पुत्र रामलोचन उम्र करीब 22वर्ष अपने ससुराल धनवार गांव में रक्षाबंधन पर राखी बांधने गया था । राखी कार्यक्रम करने के बाद शिवब्रत घुमने जा रहा था कि धनवार मोड़ पर सामने से आ रहे बाईक से सीधे आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरे बाईक सवार पर तीन लोग सवार थे घटनास्थल से भाग निकले । दुसरे बाईक सवार कोरची दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बताया गया है।घटना वृहस्पतिवार की शाम पांच बजे की है। घायल अवस्था में आसपास के ग्रामीणों ने 108नं एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी। सीएचसी बभनी ने रेफर बीएचयू के लिए भेजा जहां परिजन लेकर जा ही रहे थे कि रेनूकूट के आसपास रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मौत हो गई। मृतक की शादी इसी वर्ष हुई थी।मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे पूरे गांव में मातम छा गया है।ग्राम प्रधान शंभू प्रसाद ने बताया कि सुबह हम लोग अग्रीम कार्यवाही करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal