
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) डी ए वी पब्लिक स्कूल एन टी पी सी रिहंद नगर की छात्राओं ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र की हिफाजत में मुस्तैद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर व्यापक संदर्भों में बहन – भाई के रिश्ते और राष्ट्रीय कर्तव्य बोध का अभिनव और प्रेरक संदेश दिया। डी ए वी रिहंद की
महिला सशक्तिकरण संदेश की प्रतिनिधि प्रतीक छात्राओं की टीम ‘जेम’ की दर्जनों छात्राओं
ने प्राचार्य राजकुमार के नेतृत्व में सी आइ एस एफ के जवानों से उनके प्रतिष्ठान और कार्य स्थलों
पर जाकर स्नेहिल मुलाकात की और उनकी कलाइयों पर राखियां बांधकर उन्हें भाव विभोरित कर दिया । जवानों ने सजल आंखों से छात्रा बहनों को आशीष देते हुए
डी ए वी के राष्ट्रीय संस्कारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि राष्ट्र केवल सीमाओं से नहीं बनते उन्हें बनाती हैं रिश्ते – नातों की वे भावनाएं जिनकी दृष्टि में राष्ट्र हित ही सर्वोपरि होता है। डी ए वी यहीं राष्ट्रीय संस्कार अपने विद्यार्थियों में भरने के लिए दशकों से प्रयत्नशील है और इसमें कामयाब भी ।विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश दिनकर ने बताया कि आगामी वर्षों में विद्यालय ऐसे पर्वों पर विद्यालय की ओर से कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा जिससे
राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बल मिले तथा राष्ट्र में अमन और शांति के माहौल में प्रगति
का पहिया आगे ही आगे बढ़ता रहे।इस अवसर पर अध्यापिका प्रभा सिंह, समता सिंह, बी आर शर्मा सीआईएसएफ के अधिकारी आर के गंगवार,एस के सिंह के साथ काफी संख्या में जवान उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal