कोटा में बन रही सीसी रोड की त्रिस्तरीय समिति ने जाँच कर रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को शौपा

जाँच के दौरान अधिकारी को मिली मानक के विपरीत घटिया सामग्री से बनी सीसी रोड

चोपन-विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा में लाखों के लागत से बन रही नौटोलिया से बसुधा संपर्क मार्ग की शिकायत महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा किया गया था। जिस मामलें को गंभीरता में लेते हुये खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय द्वारा इस मामलें में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी चोपन सोनभद्र द्वारा पत्रांक संख्या-552/आई0जी0आर0एस0/जाँच/2019-20 दिनाँक 09 अगस्त 2019 को हरिशंकर सिंह अवर अभियंता(आर0ई0डी0),विनोद कुमार सिंह अवर अभियंता (लघु सिचाई),अम्बरीष मोहन श्रीवास्तव (तकनीकी सहायक) अधिकारियों को नामित
करते हुये उक्त संपर्क मार्ग में प्रयोग किये गये सामग्री की गुणवत्ता की जाँच संयुक्त रूप से करके का निर्देश दिया था।जिसपर आज 14 अगस्त को

संयुक्त रूप से गठित टीम ने ग्रामीणों व शिकायतकर्ता के मौजूदगी में सीसी रोड का गहनता पूर्वक जाँच किया गया।जाँच के दौरान मौके पर सीसी रोड का कार्य मानक के विपरीत पाया गया जिसमें नाले का पत्थर का प्रयोग ,घटिया सामग्री,बालू की जगह फ़स्सि से जोड़ाई पाया गया।जाँच अधिकारी द्वार बताया गया की यह जाँच खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जाँच 14/08/2019 तक उनके समक्ष प्रस्तुत करना था टीम गठित होने के बाद से ही ग्राम विकास अधिकारी बृजेश सिंह द्वारा कार्य के संबंधित सभी अभिलेख मांगा गया था जो की उनके द्वारा प्रस्तुत नही किया गया जो की पूरी तरीके से जिम्मेदार द्वारा यह घोर लापरवाही दर्शाता है इनकी भी भूमिका संदिग्ध है।

Translate »