राखी के पर्व पर देश भक्ति का रंग, बाजारों में फैंसी राखियों के साथ-साथ तिरंगे वाली राखी की भी डिमांड

बाजारों में तिरंगे वाली राखियों की धूम, दुकानों पर उमड़ रही है भीड़

मिर्ज़ापुर। स्वतंत्रता दिवस और भाई-बहन के प्यार का त्योहार राखी एक ही दिन है। इस वजह से राखी के पर्व पर देश भक्ति का रंग देखने को मिल रहा है। बाजारों में इन दिनों फैंसी राखियों के साथ-साथ तिरंगे वाली राखी की भी खूब बिक्री हो रही है क्योंकि ग्राहक इनकी सबसे ज्यादा डिमांड कर रहे है। तिरंगे वाली राखी को लेकर बहनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

राखी बेचने वाले दुकानदार मनमोहन कृष्ण गर्ग का कहना धारा 370 हटने और स्वतंत्रता दिवस पर राखी का पर्व होने के कारण देश भक्ति वाली यह राखी लोगों की पहली पसंद बन गयी है। भाई के लिए राखी खरीद रही पूजा चौरसिया का का कहना है कि इस बार वह यहां पर तिरंगे वाली राखी खरीदने आई हुई है। यह उनका सौभाग्य है कि जहां वह रक्षा बंधन पर अपने भाई से अपनी रक्षा का वचन लेंगी तो वहीं देश की रक्षा का भी उनसे वचन लेगी। उनके जीवन में यह अवसर पहली बार आया है जब वह रक्षा बंधन और स्वत्रंता दिवस एक साथ में मनाएगी।

Translate »