इस बार कई मायनों में खास होगा एनसीएल का स्वतंत्रता दिवस समारोह

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में बृहस्पतिवार को भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कंपनी का केंद्रीय कार्यक्रम एनसीएल मुख्यालय स्थित हैलीपैड मैदान प्रांगण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि और निदेशक (तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।केंद्रीय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से हैलीपैड मैदान में प्रारंभ होगा, जिसमें सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और अपना संदेश देंगे। कार्यक्रम में एनसीएल परिक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। अंत में उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली स्कूली बच्चों की टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।एनसीएल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की शुरूआत बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे से स्कूली बच्चों की सद्भावना दौड़ से होगी। यह दौड़ एनसीएल मुख्यालय के आवासीय परिसर के मुख्य द्वार से शुरू होकर वर्कर्स क्लब तक जाकर संपन्न होगी। इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे कंपनी के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर एनसीएल मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।कंपनी के सभी क्षेत्रों (एरिया) व इकाइयों में भी 73वां स्वतंत्रता दिवस कई कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।कई मायनों में खास होगा एनसीएल का स्वतंत्रता दिवस समारोहप्रबंधन एवं श्रमिक संगठनों के आपसी समन्वय से कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश देने हेतु स्वतंत्रता दिवस की शुभ संध्या पर एनसीएल मुख्यालय में प्रबंधन इलेवन और श्रमिक संघ इलेवन के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, एनसीएल की महिला कर्मियों के बीच भी एक सद्भावना हैंड बॉल मैच खेला जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही एनसीएल मुख्यालय में काम करने वाली महिलाओं के लिए विश्राम गृह और उनके छोटे बच्चों के शिशु सदन (क्रेश) का मुख्यालय प्रांगण में शुभारंभ होगा। शिशु सदन के शुरू होने से मुख्यालय में कार्यरत महिला कर्मी अपने छोटे शिशुओं को वहां रखकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकेंगी।स्वतंत्रता दिवस के केंद्रीय कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के दौरान विभिन्न प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीएल कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, ऐसे एनसीएल कर्मियों को सपरिवार सम्मानित किया जाएगा, जिनके सभी बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफलताएं हासिल की हैं।

Translate »