लखनऊ। सीतापुर रोड पर आज तड़के इटौंजा थाना क्षेत्र में धर्मपुर रेलवे क्रासिंग के पास लखनऊ से सीतापुर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप डाला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंडहरनुमा मकान में जा घुसा जिससे पिकअप में सवार अनवर व रियाज की मौत हो गई तथा हकीम, इकराम, रज्जू व कलीम घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सभी लोग बकरीद पर बकरे बेचने के लिए लखनऊ आए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पिकअप को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal