
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गांव में बुधवार बीती रात शिव मंदिर परिसर में सावनी श्रृंगार में जुटे लोगों ने रामायण कीर्तन कर जमकर भजन कीर्तन किया। और भजन गाते अलापते रामायण का गीत प्रस्तुत किया। और महिलाओं का मंडली भी अंतिम सोमवार को शिव पार्वती गणेश जी के भजन गीत गाकर श्रावण सोमवारी के अवसर पर झूमकर गीत भजन गाया और तमाम गीतों का गायन भजन किया। इस रामायण कीर्तन के अवसर पर हीरा साव, निर्मल कुमार, मुकेश कुमार, उमेश कुमार गुप्त, रमेश कुमार, सन्तोष कुमार, दसरथ कुमार, सुग्रीव प्रसाद, विजय कुमार लल्लू, रामचंद्र, सोनू,गोलू, अमरावती देवी,रेखा देवी,रेणु देवी,लालमति देवी,सुनीता देवी सहित अन्य ग्रामीण व महिला मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal