15 अगस्त के मौके पर यूपी पुलिस के 116 अधिकारी/ कर्मचारियों को यूपी डीजीपी करेंगे सम्मानित

लखनऊ ।

उत्तर प्रदेश पुलिस के 116 अधिकारी / कर्मचारियों को बेहतर और सराहनीय काम करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा सम्मानित

प्लेटिनम पदक पाने वालों अधिकारी

प्रभाकर चौधरी एसपी सोनभद्र

एसएन साबत एडीजी प्रयागराज जोन

सुजीत पांडेय एडीजी जीएसओ

विनय चंद्रा अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय

राजीव दीक्षित पी ए सी मुख्यालय

धर्मेंद्र चौहान पुलिस उपाधीक्षक गाजियाबाद

मिथलेश कुमार झा आरक्षी पीएसीसमेत शामिल है

गोल्ड पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी

वहीं 18 गोल्ड पदक पाने वालों में

विनोद कुमार सिंह,एडीजी PAC

असीम अरुण,एडीजी एसटीएफ

ए सतीश गणेश आईजी आगरा रेंज

मोहित अग्रवालआईजी कानपुर रेंज

समेत 18 अधिकारी पुलिस कर्मी शामिल है

सिल्वर पदक पाने वालों में

शैलेश कुमार पांडेय,एसपी बागपत

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी एसटीएफ

देव रंजन वर्मा, बलरामपुर एसपी

पूर्णेन्दु सिंहएसपी ट्रैफिक लखनऊ

ओमप्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र

एसएचओ शक्तिनगर अंजनी राय

समेत 91 पुलिस कर्मी शामिल है

वहीं यूपी के जेलों में बेहतर काम करने वाले 120 अफसर और कर्मियों को आईजी कमेंडेशन डिस्क और प्रशंसा चिन्ह पहली बार डीजी जेल ने देंगे

15 अगस्त के मौके पर यूपी पुलिस के 116 अधिकारी/ कर्मचारियों को यूपी डीजीपी करेंगे सम्मानित

वहीं यूपी के जेल के 3 सीनियर जेल सुपरिंटेंडेंट,8 जेल अधीक्षक, 12 जेलर समेत 120 जेल कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

Translate »