निदेशक पंचायती राज ब्रम्ह राम तिवारी ने स्वच्छ भारत मिशन का किया स्थलीय निरीक्षण

बरुण मिश्रा की रिपोर्ट

लखनऊ।मुख्यमंत्री यूपी योगिआदित्य नाथ के दिये गये 9 अगस्त 2019 के वृक्षारोपण अभियान के क्रम में निर्देश के अनुपालन में आज के अन्तर्गत ग्राम पचायत- जैतीखेडा, विकास खण्ड मोहन लालगंज जनपद लखनऊ में निदेशक पंचायती राज स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)ब्रम्ह राम तिवार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां नजऱ आयी जैतीखेड़ा गॉव में शैचालय निमार्ण हेतु कई पात्र लाभार्थियों को शौचालय न मिलमें का सज्ञान लिया गया। इस क्रम में प्रमुख सचिव, प पंचायती राज अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में निदेशक पचायती राज डा. ब्रम्ह राम तिवारी, उपनिदेशक पंचायतीराज /नोडल अधिकारी एसबीएम(जी), गिरीश चंद्र रजक,उपनिदेशक पंचायतीराज लखनऊ मण्डल ए के सिंह जिला पंचायतराज अधिकारी, लखनऊ, प्रदीप कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी(पं.) कौशल किशोर द्वारा जनपद-लखनऊ के ग्राम पचायत-जैतीखेडा व राजस्व ग्राम भोगीखेडा का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं स्थानीय लोगो के सराहनीय सहयोग से घर-घर जाकर वार्ता की गइ । स्थलीय निरीक्षण के दौरान जैतीखेडा ग्राम में कई पात्र लाभार्थियो विशेषकर बुजुर्गों के नाम छूटने के कई प्रकरण प्रकाश में आए इसके साथ के अपात्र लाभार्थियों का भी शौचालय दिये जाने का प्रकरण संज्ञान में आया।साथ ही गॉव में साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति पर भी निदेशक, पचायतीराज द्वारा नाराजगी व्यक्त किया । निदेशक पंचायती राज द्वारा उपनिदेशक लखनऊ मण्डल, ए के सिंह एव जिला पंचायतराज अधिकारी, लखनऊ, प्रदीप कुमार को कठोर चेतावनी देते हुये निदेर्शित किया गया कि पूरे ग्राम पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियो का एक दिन में सत्यापन पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती गीता वर्मा के प्रतिनिधि उनके पति संजय कुमार की उपस्थिति एवं उनके द्वारा ग्राम प्रधान के कार्यो में हस्तक्षेप किये जाने पर भी निदेशक पंचायती राज द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया।

Translate »