
नई दिल्ली
जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के मोदी सरकार के फैसले के बाद अब शुक्रवार को सेवानिवृत आईपीएस विजय कुमार को पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं, वहीं, दिनेश्वर शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक रह चुके हैं।
आईपीएस विजय कुमार को चंदन तस्कर वीरप्पन के एनकाउंटर के लिए भी जाना जाता है. दरअसल, आईपीएस विजय कुमार कुमार की ही अगुआई में साल 2004 में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. आईपीएस विजय कुमार ने 1998 से 2001 तक बीएसएफ के आईजी के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दी हैं. आईबी के निदेशक रह चुके दिनेश्वर शर्मा को साल 2017 में जम्मू कश्मीर में वार्ता के लिए केंद्र का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।
वर्तमान में विजय कुमार जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। उनके पास घर, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, युवा सेवाएं और खेल, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, नागरिक उड्डयन, संपदा और सूचना जैसे कई प्रमुख विभाग हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal