
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
म्योरपुर विकास खण्ड के कुदरी प्राथमिक विद्यालय भदहर टोला में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रहे 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं जल संचयन अभियान के तहद स्वच्छता अभियान चलाया गया व पौध रोपण किया गया । विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने प्राथमिक विद्यालय भदहर टोला में छात्रो से रुबरु होते हुए कहा कि स्वच्छता केवल झाड़ू लगाने से नही होगा उसके लिए मन कोमज़बूत कर संकल्प लेना होगा।और उसे जीवन में उतारना होगा।कहा कि गांव में सार्वजनिक रूप से मिल कर अभियान चलाने की जरूरत है।कहा कि छात्र जीवन से सफाई जिसके अंदर समा गया उसका जीवन सफ़ल हो जाएगा। छात्रो का आह्वान किया कि वे घर पर स्वच्छत और जल संरक्षण की बात बतयाये साथ भी यह बट्सए कि विमारियों को रोकना है तो गंदगी साफ करना होगा मौके कालिका प्रसाद यादव अध्यापक राजकुमारी कमलेश कुमार प्रशिक्षु गरीब सिंह सफाई कर्मी विनोद कुमार कुशवाहा किरण देवी रसोईया अंकित जयसवाल जितेंद्र कुमार कुमारी संध्या कुमारी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal