66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में विकी कौशल-आयुष्मान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कीर्ति सुरेश सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री; अंधाधुन बेस्ट हिंदी फिल्म

विकी को ‘उरी’, आयुष्मान को ‘अंधाधुन’ और तेलुगु अभिनेत्री कीर्ति को ‘महानटी’ फिल्म के लिए अवॉर्ड

संजय लीला भंसाली को पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड, घूमर सॉन्ग को बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड

मनोरंजन डेस्क।66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का शुक्रवार को ऐलान किया गया। श्रीराम राघवन निर्देशित ‘अंधाधुन’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला। विकी कौशल को ‘उरी’ और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। तेलुगु एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म ‘महानटी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला।

राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की जूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने पुरस्कारों की घोषणा की। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद थे। इन पुरस्कारों का ऐलान दो महीने पहले किया जाना था। लेकिन, लोकसभा चुनावों के चलते अब इनकी घोषणा की गई।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर विकी कौशल, आयुष्मान खुराना
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

स्वानंद किरकिरे, चुंबक
बेस्ट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (तेलुगु)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी, बधाई हो
बेस्ट डायरेक्टर आदित्य धर, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पीवी रोहित, समित सिंह, ताला अर्चलरेशु श्रीनिवास पोकाले
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म सरकारी हीरिया प्राथमिक शाले कसरगोदू (कन्नड़)
बेस्ट लिरिक्स मंजुथा, (नाथीचरमी)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट रंजीत
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म स्वीमिंग थ्रू डार्कनेस
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज चलो जीते हैं
बेस्ट शॉर्ट फिल्म कसाब
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म अमोली
बेस्ट एजुकेशन फिल्म सर्लभ विरला
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म ताला ते कुंजी
बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड महान हुतात्मा डायरेक्टर सागर पुराणिक
बेस्ट म्यूजिक ज्योति, केदार दिवेकर
बेस्ट एडिटिंग सनराइज, हेमंती सरकार
बेस्ट ऑडियोग्राफी चिल्ड्रन ऑफ सॉइल, बिश्वदीप चैटर्जी
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
बेस्ट राजस्थानी फिल्म टर्टल
बेस्ट पंचांग फिल्म इन द लैंड ऑफ पॉइजनस वीमन
बेस्ट गारो फिल्म अन्ना
बेस्ट मराठी फिल्म भोंगा
बेस्ट तमिल फिल्म बरम
बेस्ट उर्दू फिल्म हामिद
बेस्ट बंगाली फिल्म उक जे छिलो राजा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्ड उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट उत्तराखंड
बेस्ट एक्शन फिल्म केजीएफ
नेशनल फिल्म अवॉर्डस की झलकियां

पद्मावत के विवादित गाने घूमर को मिला बेस्ट कोरियोग्राफी अवार्ड, भंसाली बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर
अक्षय कुमार की पैडमेन को बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म का अवॉर्ड
तेलुगु फिल्म महानटी के लिए कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।
बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म के लिए ‘बधाई हो’ को पुरस्कार, उरी को मिला बेस्ट डायरेक्शन फिल्म का अवॉर्ड।
श्रुति हरिहरन, चंद्रचूड़ राय, जोसी जोसेफ, सावित्री को उनकी परफॉर्मेन्स के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
राष्ट्रीय एकता पर आधारित फिल्म के लिए दिया जाने वाला नरगिस दत्त बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड डी सत्यप्रकाश की ओन्दाला इरादाला को दिया गया है।
प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म पानी को पर्यावरण संरक्षण पर बनी बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिए दिया जाने वाला इंदिरा गांधी अवॉर्ड सुधाकर रेड्‌डी यकंती को उनकी फिल्म नाल के लिए दिया जाएगा।
स्पेशल जूरी अवॉर्ड बांग्ला फिल्म केदारा और गुजराती फिल्म हेलारू के नाम पर घोषित हुआ।
विजेताओं की प्रतिक्रियाएं

मेरे 15 वर्षों के संघर्ष, असफलता और अस्वीकार के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की इस घोषणा से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। आदित्य धर, बेस्ट डायरेक्टर

मैंने हमेशा नए एवं ग्राउंडब्रेकिंग कंटेट्स को उसकी क्वालिटी के कारण अपना समर्थन दिया है। आज का यह सम्मान मेरे उसी विश्वास, कड़ी मेहनत, फिल्मों में मेरी यात्रा और मेरे अभिनेता होने की बड़ी वजह का प्रमाण है। मुझे इस बात की भी बड़ी खुशी है कि इन पुरस्कारों में मेरी दो फिल्मों ‘ अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ को पुरस्कृत किया गया है। आयुष्मान खुराना, बेस्ट एक्टर

यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने तमाम झंझावतों के बीच ‘पदमावत’ बनाई। उन तनावपूर्ण माहौल में, मैं गीत-संगीत रचने स्टूडियो जाता था, लेकिन म्यूजिक बनाने के दौरान मैं पूरी तरह उसके प्यार में डूबा होता। मैं अपना म्यूजिक बड़े प्यार से बनाता हूं। आप फिल्म निर्देशक होने के नाते ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवार्ड जीतना पसंद करते हैं, लेकिन यह पुरस्कार भी अच्छा अहसास दे रहे हैं।

संजय लीला भंसाली, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर

419 फिल्मों की 45 दिन स्क्रीनिंग के बाद ऐलान :ज्यूरी ने 31 कैटेगिरी में फिल्मों का चयन किया। 419 फिल्मों की 45 दिनों तक स्क्रीनिंग के बाद अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। नॉन फीचर फिल्म कैटेगिरी में 23 अवॉर्ड्स घोषित हुए। इसके लिए 253 फिल्मों का जूरी ने 28 दिन स्क्रीनिंग की। 22 किताबों और 19 आर्टिकल्स भी लेखन श्रेणी में शामिल थे।

ये थे पिछले अवॉर्ड्स के विजेता :2018 में 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रीदेवी को मरणोपरांत फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया था। वहीं,राजकुमार रावकी ‘न्यूटन’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला था। इसी फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल अवॉर्ड दिया गया है। ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ एक्शन डायरेक्शन और पॉपुलैरिटी के मामले में सर्वश्रेष्ठ रही थी। विनोद खन्नाको मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया था।सोर्स ऑफ दैनिक भाष्कर।

Translate »