जिगना में हुए विकास कार्यो की जांच कराने का मंत्रीजी से अनिल द्वीवेदी ने किया मांग

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल द्विवेदी ने जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय को ज्ञापन सौप कर सदर विकास खण्ड के जिगना में हुए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग किया।

भाजपा नेता ने ज्ञापन देते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायत जिगना में इंटर लॉकिंग सड़क अपने निर्माण के दो वर्ष के अंदर ही टूट गयी। वर्ष 2015 से अब तक बनी सीसी सड़क की जांच कराया जाय क्योकि एक ही सड़क का बराबर मरम्मत करा कर सरकारी धन का बन्दर बांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना गांवो को खुले में शौच मुक्त बनाने के तहत बनाये जा रहे शौचालय का निर्माण नही कराया गया और सरकारी धन निकाल लिया गया है। इसके साथ ही चौदहवें वित्त के तहत पेयजल में वृहद घोटाला किया गया है। ग्राम पंचायत जिगना में हुए सरकारी धन के लाखों की लूट की जांच कराते हुए सम्बन्धित ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

Translate »