प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-।अद्भूदय सेवा समिति की ओर से एकदिवसीय निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर एवं मुक्त दवा वितरण का आयोजन11अगस्त दिन रविवार को सैदाबाद विकास खंड के देवनीपुर गांव स्थित रामलीला मैदान पर किया जाएगा।उक्त मौके पर वाराणसी, प्रयागराज एवं सीतापुर शहर के नामचीन चिकित्सक व पैथालाजिस्ट मौजूद रहेंगे।उक्त आशय की जानकारी, डॉ चंद्रलाल बिंद उर्फ चंदू ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal