
अवैध भूमि कब्जा धारियों में मचा हङकम ।
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र ।गुरमा वनरेंज परिक्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनो बन भूमि की जगह जगह खाली पङी भूमि पर अवैध कब्जाधारी जोत कोङ कर अथियाने का सिलसिला जारी रखे है।वहीं गुरमा बनरेंज की संयुक्त टीम की सक्रिय भागी दारी से अवैध खनन कर्ताओं से लेकर अवैध बन भूमि कब्जाधारीओ में अब खलबली मची हुई है।इसी क्रम में गुरुवार रात ढलते ही अपने मकसद को अंजाम देने के लिए पटवध स्थित बन भूमि कच्छ एक में कुछ कब्जाधारी टैक्टर लेकर बन भूमि की जोताई कर रहे थे गस्त के दौरान बन विभाग टीम की नजर जोताई कर रही टैक्टर पर पङी तो अवैध कब्जाधारी समेत चालक टैक्टर छोङ कर भाग गये ।इसके पश्चात बन विभाग की टीम टैक्टर को कब्जे में लेकर बन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दी।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से बलवन्त सिंह बनक्षेत्राधिकारी सतीश कुमार दीक्षित बन दरोगा उदय बहादुर कुशवाहा रामदास आदिवासी श्रीकान्त इत्यादि लोग थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal