देश -प्रदेश की खास खबर

➡दिल्ली- अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी,मुस्लिम पक्षकारों के वकील ने आपत्ति जताई, हफ्ते में 5 दिन सुनवाई पर आपत्ति जताई, वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने आपत्ति दर्ज की,मेरे लिए इस केस में 5 दिन आना संभव नहीं,सुनवाई हड़बड़ी में नहीं की जा सकती,मुझे परेशान किया जा रहा है,हमे दस्तावेज उर्दू से अंग्रेजी करने हैं,दिनभर दलील दें फिर अनुवाद संभव नहीं है,कोर्ट ने आपकी आपत्ति सुन ली है,हम आपकी आपत्ति पर विचार करेंगे- सीजेआई

➡दिल्ली- उन्नाव रेप केस में बड़ी खबर, तीस हजारी कोर्ट ने आरोप तय किया, सेंगर के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किया, धारा 120बी,363,366 के तहत आरोप तय, धारा 109,376,पॉक्सो एक्ट में आरोप तय, पॉक्सो एक्ट3&4 के तहत आरोप तय किया।

➡दिल्ली- बीजेपी ने संगठन में बड़ी नियुक्तियां की, प्रकाश जावड़ेकर दिल्ली चुनाव के प्रभारी, विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए,नरेंद्र सिंह तोमर को हरियाणा की जिम्मेदारी ,ओम प्रकाश माथुर को झारखंड की जिम्मेदारी,नंद किशोर यादव सह प्रभारी नियुक्त हुए,महाराष्ट्र की भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी,केशव मौर्या को चुनाव सह प्रभारी बनाया।

➡दिल्ली- 200 रियल एस्टेट कंपनियों को झटका,सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ा झटका, रियल एस्टेट कंपनियों की याचिका खारिज,IBC संशोधन के खिलाफ याचिका खारिज की,याचिका में संशोधन को असंवैधानिक कहा था,सुप्रीम कोर्ट के फैसले से होम बायर्स को राहत,कोर्ट ने IBC में बदलाव को सही माना है,अब छोटे फ्लैट खरीदारों को भी हक मिलेगा, बायर्स को फाइनेंसियल क्रेडिटर्स का दर्जा
क्रेडिटर्स की कमेटी में अपना पक्ष रख सकेंगे,कंपनी दिवालिया घोषित करने का प्रस्ताव देंगे।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान- ‘हम लोगों ने ढाई साल में बहुत काम किया’, लेकिन काम लोगों तक पहुंचा नहीं, , सीआईआई मेंबर सरकार को सपोर्ट करें, , ‘BRD मेडिकल कॉलेज में हंगामा सही नहीं था’, 40 साल से समस्या चली आ रही थी, , JE से अब बच्चों की मौत कम हो रही, , इस बीमारी से मौतों में कमी आई है- सिंह

➡लखनऊ- मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय का बयान- डॉक्टर जिम्मेदारी से काम करें , तो देशहित में काम होगा , ‘डॉक्टरों से ज्यादा प्रिवेंटिव रोल महत्वपूर्ण’, ‘समय से इलाज तो बीमारी कम हो सकती है’, ‘JE और AE मामले में सफाई की आवश्यकता’ , 2.33 करोड़ इज्जत घर बनाए गए , डायबिटीज की स्क्रीनिंग होनी चाहिए , सबसे सस्ती दवाएं भारत में हैं , सबसे बड़े बाजार और साइंटिस्ट हैं , आयुष्मान केंद्र की बड़ी उपलब्धि -मुख्य सचिव

➡लखनऊ- 3 IAS अधिकारियों का काम बदला, शत्रुघन सिंह को पोषण मिशन का अतिरिक्त चार्ज, निदेशक पुष्टाहार हैं शत्रुघन सिंह, नीना शर्मा से आयुष विभाग हटा, सचिव नियोजन बनीं रहेंगी नीना शर्मा, सुनील वर्मा को विशेष सचिव खाद्य रसद का चार्ज, कंट्रोलर बाट-माप भी बने रहेंगे सुनील वर्मा।

➡लखनऊ- माफिया अतीक के बेटे की तलाश में CBI, बेटे उमर की तलाश में सीबीआई अफसर, अतीक के अकाउंटेंट पवन का पॉलीग्राफ टेस्ट, सीबीआई ने पवन का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया, कई बड़े राज सीबीआई के सामने आए,पवन को रिमांड पर लेकर CBI पूछताछ कर रही।

➡लखनऊ- स्वतंत्रता दिवस पर 73 बंदी जेल से होंगे रिहा,जेल प्रशासन ने रिहाई को लेकर तैयारियां की , जेलों से 463 बंदियों को रिहा किया जाएगा , 5 सितंबर को 138 बंदी रिहा किए जाएंगे, 25 सितंबर को 102 बंदी रिहा किए जाएंगे,25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती,2 अक्टूबर को 150 बंदी किए जाएंगे रिहा।

➡कानपुर- बिल्हौर कोतवाली पुलिस का कारनामा , जमीनी विवाद में दबंगों ने की पिटाई, महिला और उसके बच्चों को जमकर पीटा , पीड़िता के ही बेटे को किया गिरफ्तार, दबंगों को नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस
दबंगों के आगे बिल्हौर पुलिस नतमस्तक, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई नहीं, बिल्हौल पुलिस की दबंगों के साथ मिलीभगत, बिल्हौर कोतवाली के चीतामऊ गांव की घटना।

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण लगाएगा ढाई लाख पौधे, आज प्राधिकरण लगाएगा 2.50 लाख पौधे, भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ आज , डायवर्सिटी पार्क से पौधे लगाने का शुभारम्भ, सीईओ रितु महेश्वरी ने किया वृक्षारोपण, 25 अलग अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे पौधे।

➡बुलंदशहर- चकबंदी अधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल, सहायक चकबंदी अधिकारी का वीडियो वायरल, चक एक जगह करने के नाम पर ली रिश्वत, पीड़ित किसान से 18000 हजार की घूस ली, पीड़ित की तहसील परिसर में ही पिटाई की, सहायक चकबंदी अधिकारी है रामचरण शर्मा , शिकारपुर तहसील का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- RTO की खड़ी गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में सिपाही की मौके पर दर्दनाक मौत, आरटीओ विनीत मिश्रा कर रहे थे वाहन चेकिंग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मीरापुर के बीआईटी कॉलेज चौकी की घटना।

➡गोंडा – स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने का मामला, सीएम के निर्देश पर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री, जिला अस्पताल में घायल बच्चों से मिले मंत्री, बच्चों को हर प्रकार की सुविधा देने के निर्देश, डीएम,सीडीओ को टीम बनाकर जांच के निर्देश, विशेष सचिव स्वास्थ्य भी बच्चों से मिलीं, छपिया इलाके के दरियापुर गांव का मामला।

➡प्रतापगढ़- बिहार ब्लॉक में शौचालय के नाम पर लूट, LOB के शौचालयों, में चल रहा वसूली का खेल, नाम बढ़ाने के लिए प्रधानों से की जा रही वसूली, प्रधानों से निजीलाभ लेकर बढ़ा कर दिए शौचालय, एडीओ पंचायत ने शुरू किया अवैध वसूली का खेल।

➡सुल्तानपुर- प्रदूषणमुक्त रखने के लिए डीएम की पहल, वातावरण,गोमती, नदी को लेकर अनोखा पहल, 14 अगस्त को लगाए, जाएंगे सीड बम , गोमती नदी के किनारे लगाए जाएंगे सीड बम, गोमती के किनारे 110 गांव में लगेंगे सीड बम, 10 लाख सीड बम लगाने का रखा गया लक्ष्य।

➡नोएडा – नोएडा में पुलिस सिपाही का गजब कारनामा, गैंगेस्टर संग रचाई महिला सिपाही ने शादी, पेशी के दौरान सिपाही-गैंगेस्टर में प्यार हुआ, गैंगेस्टर राहुल थसराना पर 20 मुकदमे हैं, हत्या,लूट,एक्सटॉर्शन के 20 मुकदमे हैं, महिला सिपाही पायल ने राहुल से शादी की, गैंगेस्टर-सिपाही की शादी की फोटो वायरल, सिपाही के कारनामे से पुलिस में सन्नाटा।

➡मुरादाबाद- राज्यसभा सांसदों को मुरादाबाद पुलिस ने रोका, जावेद अली खान, विशंभर निषाद को रोका गया, रामपुर जा रहे राज्यसभा सासंदों को रोका गया, गांधी मूर्ति पर श्रद्धांजलि देने जा रहे थे सांसद, सपा नेता डीपी यादव को आवास पर रोका गया, हमें गांधी मूर्ति पर जाने से रोकना शर्मनाक-जावेद, हमें देश की आजादी भी नहीं मनाने दी जा रही है-जावेद , ‘भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मनाना कोई जुर्म नहीं’।

➡अमेठी- क्रान्ति दिवस पर सपा का विरोध प्रदर्शन शुरू, गौरीगंज रणंजय इटर कॉलेज मैदान में प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट तक पैदल कर रहे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन., जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं का धरना, सपा के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट।
— भारत समाचार

Translate »