मोरवा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगो की मौत

रफ्तार के कहर ने फिर ली एक की जान

मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी।बताते चले कि एक तरफ सिगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन जन जागरूक अभियान चलाकर लोगों को यातायात व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर लापरवाह चालकों के रफ्तार का कहर आम जनों और उनके परिवारों पर टूट रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला मोरवा का है, जहां एक ही दिन हुए 2 सड़क हादसों में 2 लोगों ने अपनी जान गवा दी। मंगलवार दोपहर शुक्ला मोड़ में संतोष साहू की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी, जिसके बाद उसी रात करीब 11:45 पर रेलवे स्टेशन से पैदल घर लौट रहे कठास निवासी यदुवंश साकेत की टककर तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर से हो गई। टेलर के धक्के से घायल यदुवंश साकेत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार मृतक यदुवंश साकेत रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करता था जो रात इंटरसिटी के आने के बाद अपने पुत्र संजय साकेत के साथ घर लौट रहा था की रोड क्रॉस करते समय देवी होटल के पास गोरबी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक UP 64AT 3226* की चपेेट में आ गया। पिता की मदद के लिए उसका पुत्र संजय साकेत आया परंतु सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण घटनास्थल पर ही उसके पिता ने दम तोड़़ दिया था। इसकी सूचना उसकेे पुत्र डायल 100 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह व डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने शव को केंद्रीय चिकित्सालय में रखवाकर आरोपी ट्रेलर चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर कुली का कार्य करने वाले यदुवंश साकेत का भरा पूरा परिवार था, जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनकेे कंधों पर थी।

Translate »