एजेंसी।हाईकोर्ट ने आज बकरीद पर पशुओं की कुर्बानी को लेकर निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बकरीद पर लोग अपने घर या सोसाइटी में पशुओं की कुर्बानी नहीं दे सकेंगे। कोर्ट ने घरों या सोसाइटीज में पशुओं की कुर्बानी पर रोक लगा दी है।
बकरीद पर पशुओं की कुर्बानी को लेकर BMC ने 7000 परमिट जारी किया है, जो हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अमान्य हो जाएंगे। दरअसल कुर्बानी को लेकर कुछ एनीमल फ्रेंडली संगठन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसमें घरों और सोसायटी में कुर्बानी देने पर रोक लगाने की मांग की थी।
यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/-jDDdwAA
बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद बकरीद पर किसी के घर या फिर सोसाइटी में पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी BMC की ओर से जारी किए गए पर्मिट के आधार पर निर्धारित जगह पर या फिर लाइलेंस वाले बाजार में ही होगी। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि बकरीद के मौके पर किसी के घर, सोसाइटी या खुली जगह पर कुर्बानी नहीं दी जा सकेगी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि स्लाटर हाउस से एक किलोमीटर दूरी तक स्थित एक भी हाउसिंग सोसायटी में कुर्बानी नहीं होगी।