
नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह संसद में लगातार भाषण दे रहे हैं और केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ पूरे देश में हो रही है।जहां सभी भारतीय जश्न मना रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारत के समर्थन में पोस्टर लहराए गए।सोर्स ऑफ पल पल इंडिया।
इस्लामाबाद के कई इलाकों में ”महा भारत” के पोस्टर देखे गए. इस पोस्टर में शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की तस्वीर लगी है जब वो राज्यसभा में धारा 370 के पेश किए जाने के बाद भाषण दे रहे थे।
संजय राउत ने अपने भाषण में कहा था कि, ‘आज जम्मू-कश्मीर लिया है, कल बलुचिस्तान और पीओके लेंगे. मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे’। इस पोस्टर में संजय राउत की तस्वीर के साथ लिखा है, ”महा भारत- एक कदम आगे।
बता दें, राज्यसभा में धारा 370 को हटाए जाने की बिल को पेश किए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसका जमकर विरोध किया था।इसके बाद लोकसभा में बिल के विरोध के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधीर ने विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal