
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ।एटा जिलाधिकारी सुखलाल सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त ब्लाक अलीगंज क्षेत्र के गांव हत्सारी में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीएम ने इस दौरान कड़े निर्देश दिए कि ग्राम स्तरीय कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि द्वारा गांव में रोस्टर के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर बैठक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएं, साथ ही सरकारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करने में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय हत्सारी प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि* सरकारी योजनाओं से संबंधित विभागों द्वारा गांव में कैम्प लगाकर अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाए, साथ ही लाभार्थियों के सहयोग दी जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal