बस्ती डी एम् माला श्रीवास्तव की अनोखी पहल,देश के लिए बनी प्रेरणा मौके पर ग्रामीण लाभान्वित
बस्ती डी एम् माला श्रीवास्तव की अनोखी पहल बनी ओरो के लिए प्रेरणा
तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगा मौके पर लोगो को किया गया लाभान्वित
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ।बस्ती जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की एक और अनोखी पहल देश के लिए बनी प्रेरणा दायक। जनपद बस्ती के आयोजित तहसील दिवस पर प्रदेश व केंद्र सरकार को लोक उपयोगी योजनाओं के स्टाल लगा कर ग्रामीणों को वहीं पर योजनाओं की जानकारी देकर मौके पर ही फॉर्म भरवा कर सभी कर्मचारियों अधिकारियों से पात्रता की अख्या लेकर मौके पर ही पात्र लोगो को योजनाओं को स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।एक स्थान एक दिन में सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।जिलाधिकारी बस्ती माला श्रीवास्तव की इस पहल से पूरे जिले में चर्चा बना हुआ है ग्रामीणों को अपना हक योजनाओं का लाभ पाने के लिए न कोई भ्रष्टाचार न कोई भाग दौड़ वहीं फार्म भरके वहीं लाभ पाना पात्र लोगों के लिए किसी स्वपन से कम नहीं था लेकिन यदि सच ने काम ईमानदारी से करने की चाह हो तो सब संभव है ये सच कर दिखाया जिले की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने।
बस्ती जनपद में आज तहसील दिवस पर समाज कल्याण,अल्पसंखयक,प्रोबेशन, प्रधानमंत्री आवास,सूचना,पूर्ति,बिजली,आदि विभागों के स्टाल लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई।जो लोगो की समस्या निस्तारण के साथ योजनाओ के बारे में जानकारी देकर जरूरत मंद एक सत्तावन लोगो को विभिन्न योजनाओ का मौके पर ही बिना किसी भागदौड़ के लाभान्वित किया गया।जिलाधिकारी की इस पहल की चर्चा जनमानस में आम हो रही है।जो दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा दायक मिशाल के रूप में देखा जा रहा है।कम समय में बस्ती जिले की ईमानदार तेजतर्रार लोकप्रिय जिलाधिकारी के रूप अपनी पहचान बनाने वाली माला श्रीवास्तव की इस पहल से गरीबों का शोषण पर पूर्ण विराम लगा गया है।