नागपंचमी के पारंपरिक अखाड़े में पहलवानों ने दिखाये दमख़म

दुद्धी, सोनभद्र-(भीमकुमार) नागपंचमी पर्व पर तहसील मुख्यालय के रामलीला ग्राउंड पर पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाले दंगल प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों ने विपक्षी को पटखनी देकर, अपने दांव का लोहा मनवाया।जेबीएस के नेतृत्व मेंसोमवार को आयोजित अखाड़े गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, मधुपुर,रेनुकूट समेत आसपास के दर्जनों गांव से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया।करीब दो दर्जन हुए दंगल में दीपक कुमार कादल ने राजेश दिघुल को पटखनी दी।इसी तरह उदय दिघुल ने जगदीश शर्मा नौडीहा को, सोनू गुप्ता खजूरी ने मोनू रजखड़ को,उत्तम दुद्धी ने गुलाब चंद धूमा को,कामता यादव मधुपुर ने उत्तम दुद्धी को पटखनी देकर ढेरो ईनाम व वाहवाही लूटी।सबसे रोचक मुकाबला रेनुकूट के राधेश्याम व धनौरा जपला के योगेंद्र यादव के बीच हुआ।जिसमें दोनों पहलवान एक दूसरे को शिकस्त नही दे सके और मुकाबला बराबरी पर छूटा।इस मौके पर निर्णायक को भूमिका गोपाल प्रसाद, धीरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल अग्रहरि ने निभाई।इस मौके पर डॉ आरके सिंह, श्यामनारायण आढ़ती, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, रामलीला कमेटी अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल, रामलोचन तिवारी,सुरेंद्र कुमार गुप्ता, रामपाल जौहरी, आलोक कुमार, कोतवाल अशोक कुमार सिंह, एसएसआई समेत कई संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

Translate »