पूर्व सपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के आदेश, सपाइयों ने कहा- राजनीतिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

– एडीजी ने पूर्व सपा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के दिये निर्देश
– पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत के बेटे 25 हजार का ईनाम भी घोषित
– फायरिंग के मामले में पुलिस ने पंचशील की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया

फर्रुखाबाद। पूर्व सपा विधायक उर्मिला राजपूत के बेटे द्वारा बढ़पुर में भवन बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता के बेटों पर सरेआम फायरिंग के मामले में एडीजी कानपुर ज़ोन प्रेम प्रकाश ने आरोपी पंचशील और उनके साथियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए हैं। पंचशील पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है। मामले में समाजवादी पार्टी ने साफ कहा कि राजनीतिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी पूरी तरह से सपाइयों के साथ है।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि बढ़पुर फायरिंग काण्ड की विवेचना हो रही है। पंचशील और उनके साथियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि पंचशील ने अपने साथियों के साथ बढ़पुर में बिल्डिंग मैटेरियल बिक्रेता की दुकान पर फायरिंग कर उसके दो पुत्रों को घायल कर दिया था। बिल्डिंग मैटेरियल बिक्रेता ने एक करोड़ की रंगदारी वसूलने को लेकर फायरिंग की घटना कारित किये जाने का आरोप लगाया था।

Translate »