जम्मू-कश्मीरः घाटी में कर्फ्यू लागू,महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला नजरबंद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के चलते धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को घर से बाहर नहीं निलकने की हिदायत दी गई है।

कश्मीर अपडेट्स:-

राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने आधी रात को शुरू की आपात बैठक। डीजीपी समेत सभी बड़े अधिकारी हैं मौजूद

-कमीर घाटी से कमीरी पंडित आनन-फानन में टेक्सी और निजी वाहनों से आधी रात को जम्मू की तरफ रवाना हो रहे हैं।

-कश्मीर यूनिवर्सिटी की 5 अगस्त से 10 अगस्त के बीच शुरू होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

तीन दिन से घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटकों को भी लौटने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक पर्यटकों से सोमवार तक कश्मीर छोड़ने को कहा गया है।

वहीं सैटेलाइट डायरेक्ट्री ने सभी जिला अधिकारियों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है। डीसी, एडीसी, एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को सैटेलाइट फोन मुहैया कराया गया है।

वहीं श्रीनगर के सीडी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने अपने स्टाफ के लिए कर्फ्यू पास की भी व्यवस्था की है।

आपको बता दें कि कश्मीर के हालात पर लगातार केंद्र भी नजर बनाए हुए है। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता ( Home Minister Amit Shah ) में संसद में अहम बैठक की गई।

इस बैठक में NSA अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) और गृह सचिव ने भी हिस्सा लिया। बैठक में खास तौर पर घाटी में चल रही कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई।

Translate »