
मनोरंजन डेस्क।बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों जो जोड़ी ज्यादा उफान पर रहती है वो है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सबके सामने स्वीकार कर लिया है। लेकिन अर्जुन का परिवार अक्सर दोनों के रिश्ते पर कोई भी बयान देने से अक्सर बचता हुआ नजर आता है। हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर यूं तो मीडिया से कम ही बात करती हैं।
जी हां हाल ही में अंशुला ने मीडिया से बात करते हुये अपने भाई अर्जुन कपूर के मलाइका संग रिश्तों के बारे में बात की है। अंशुला ने अर्जुन के अलावा परिवार के दूसरे लोगों संग अपने रिश्तों के बारे में भी कई दिलचस्प बातें साझा कीं। एक खास इंटरव्यू में अंशुला ने कहा, ‘मैं अपनी फैमिली की ऐसी मेंबर हूं जो आउटिंग पर मीडिया को देखकर अपना मुंह छिपा लेती हूं’, अंशुला ने यह भी बताया है कि अर्जुन और वो एक दूसरे की डेटिंग लाइफ के बारे में कभी भी बात नहीं करते हैं। मलाइका संग अर्जुन कपूर के रिश्तों के बारे में बात करते हुए अंशुला ने कहा, ‘वो मुजसे 6 साल बड़े हैं, हम एक दूसरे की डेटिंग लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं, हमारे लिए ये बहुत ऑकवर्ड होता है’ ।सोर्स ऑफ दैनिक सबेरा
भाई अर्जुन कपूर संग अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए अंशुला ने कहा, ‘भाई से ज्यादा वो मेरे लिए पैरेंट्स की तरह हैं, कभी मैं एक मां की तरह उनका ख्याल रखती हूं तो कभी वो मेरा ख्याल रखते हैं’, वहीं दूसरी ओर जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए अंशुला ने बताया, ‘हमारा रिश्ता एक दूसरे के साथ वैसा ही है जैसा सभी बहनों के बीच होता है। हम एक दूसरे के साथ फिल्म देखने जाते हैं, डिनर पर जाते हैं या कभी-कभी एक दूसरे के घर जाकर मस्ती करते हैं। अगर हम लोग बिजी होते हैं तो मैसेज में एक दूसरे से बात करते हैं। यही प्यार हम लोगों को एक दूसरे से जोड़कर रखता है’।
अंशुला ने कहा कि जब हम फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में कोई फोटो शेयर करते हैं तो वो बैकग्राउंड में पर्दों तक पर ध्यान देते हैं कि वो सही जगह पर क्यों नहीं हैं। उन्हें हर चीज बिल्कुल परफेक्ट चाहिए होती है। अंशुला ने ये भी बताया कि उनके पिता अर्जुन कपूर अपनी बात को साफ शब्दों में कहते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal