नई दिल्ली।बीजेपी सांसदों की कार्यशाला के दूसरे दिन पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद सभी सांसदों को संबोधित किया। रविवार को कार्यशाला का दूसरा दिन था पीएम मोदी ने सभी सांसदों से 2024 के चुनाव में जुटने के लिए कहा साथ ही सांसदों को ये भी नसीहत दी कि वे कार्यकर्ता भाव से काम करें। कहीं भी अहंकार नहीं होना चाहिए. जो बूथ या सीट जहां से हारे वहां अभी से तैयारी में जुट जाएं. ताकि वहां जीत मिल सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि अपने परिवार के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे निभाएं, लेकिन परिवारवाद में न उलझें।
पीएम मोदी और अन्य नेता पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग से निकल चुके हैं. पीएम मोदी सांसद की कार्यशाला ‘अभ्यास वर्ग’ में शामिल हुए थे. यह कार्यशाला राज्य सभा और लोकसभा के दोनों सांसदों की ओर से आयोजित किया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को सांसदों क्लास ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि अपने पार्टी कैडेर पर फोकस करें. उन्होंने कहा कि किसी अन्य पार्टी नेता की तरह ही आपके कार्यकर्ता भी महत्वपूर्ण हैं. अमित शाह ने कहा कि यह बड़ा सत्र है और इसमें अपनी भागीदारी निभाएं. दूसरी ओर, जेपी नड्डा ने संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाने का सांसदों से आह्वान किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को अपनी यात्रा में शामिल करें और विकास पर ध्यान रखें. वह सिर्फ आपके इलेक्शन टूल नहीं हैं।उन्होंने सभी सांसदों से कड़ी मेहनत करने की भी अपील की. पीएम मोदी के संबोधन के वक्त कुछ सांसद लिख रहे थे, इस पर पीएम मोदी ने कहा- लिखने से ज्यादा सुनना और बातों को जीवन में उतारना जरूरी है।