प्रयागराज-लवकुश शर्मा
ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने कहा या तो सप्लाई ठीक कराई जाए या फिर पूरे मोहल्ले के कनेक्शन काट दिया जाए।
मोहल्ले के लिए अलग से 10 kv के ट्रांसफॉर्मर की मांग किया।
हंडिया – हंडिया कोतवाली क्षेत्र के जगुआ सोधा गांव के लोहरान बस्ती में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है । जिससे लोहरान, ठाकरान , अहिरान, नाउवान, तेलियान,समेत विभिन्न बस्तियों को मिलाकर लगभग दो सौ घरो में विद्दयुत आपूर्ति की जाती है। लेकिन लगभग15 दिन से गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है एक तरफ जहा लोगो को गर्मी से बहुत परेशान होना पड़ रहा है वही बच्चों को पढ़ाई करने में भी बहुत परेशानी हो रही है ।गांव के ही पन्नालाल शर्मा , रामराज गुप्ता ,रामनारायण गुप्ता,सुरेश चंद्र शर्मा ,मुन्नार विश्वकर्मा, लालता प्रसाद , जयराम विश्वकर्मा, शिवराम भुज , विद्यासागर साहू,श्यामलाल , प्रेमलाल शर्मा, रामकैलाश प्रजापति सहित गांव के दर्जनों लोगों ने एस डी ओ और एक्सीयन व जेई से मिलकर व फोनपर बात करके और लिखित शिकायत के जरिये विजली सप्लाई ठीक कराने की मांग की गई फिर भी कोई न तो जोड़ने आया न ही देखने आया। जेई हंडिया से बार बार बात करते है लेकिन वो बोलते है आज तीन बजे तक हो जाएगा शाम तक हो जाएगा कहकर बात को टाल देते है इसी तरह पिछले करीब पंद्रह दिन से मोहल्ले की विजली सप्लाई नही हो पा रही है वही ए डी ओ और एक्सीयन से बात करने पर बोलते है ठीक हो जाएगा कहकर बात को टाल देते है । लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रहा है यहा तक कि हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत किया गया फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। विजली सप्लाई तारो का भी हालत बिल्कुल जर्जर है जगह जगह पर ग्रामीणों ने बांस लगाकर तार को उठाया है । फिर भी तार जमीन पर लटक रहा है उसके नीचे से की जा नही सकता है सर के बराबर लटक रहा है।
ग्रामीणों ने दी कनेक्सन कटवाने की धमकी –
वही परेशान होकर ग्रामीणों ने अवर अभियंता धनञ्जय कुमार से लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि या तो हमारी सप्लाई ठीक कराई जाए या फिर पूरे मोहल्ले के सारे कनेक्शन काट दिया जाए या फिर हमारे मोहल्ले को दस केवी का अलग ट्रान्सफर दिया जाए ।