सीडब्ल्यूसी की बैठक 10 अगस्त को, अध्यक्ष पद पर फैसला संभव

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की अगली बैठक 10 अगस्त को होगी। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल ने वर्किंग कमेटी की बैठक में 25 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी में किसी गैर-गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का सुझाव दिया था। इस बैठक के करीब 75 दिन बाद होने वालीसीडब्ल्यूसी की अगली बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद निर्णय लियासकताहै।

कुछ दिन पहले शशि थरूर ने कहा था कि प्रियंका का नाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में रहेगा या नहीं, इसका फैसला गांधी परिवार ही करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर प्रियंका ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने एक बैठक में कहा कि मेरा नाम अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में ना गिना जाए।

Translate »