नवादा। बिहार में उग्रवाद प्रभावित नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज सुबह भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुमार आलोक ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पारा कुरहा गांव स्थित एक मकान में नक्सली दस्ते को आपूर्ति करने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक लाये गये हैं। इसी आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन, स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और जिले की पुलिस ने संयुक्त रुप से कुरहा गांव की घेराबंदी की।
उन्होंने बताया कि इसी गांव निवासी साधु यादव के मकान से चार आईडी, 43 इंसास रायफल के कारतूस, 79 पीस डेटोनेटर, चार वर्दी, एक देसी पिस्तौल और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गयें। आलोक ने बताया कि मौके पर से साधु यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। साधु से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गया से आईडी विस्फोट कराने के लिए टीम बुलायी गयी है।