सोनभद्र।किसान सेवा समिति/ पतंजलि योग समिति सोनभद्र के नेतृत्व में पतंजलि के सभी पांच प्रकल्प पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति व पतंजलि महिला योग समिति ने आज रविवार को प्रातः 5:00 बजे जनपद में चल रही सभी योग कक्षाओं में आचार्य बाल कृष्ण जी का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी के जीवन व योग एवं आयुर्वेद के प्रति उनके समर्पण तथा संपूर्ण विश्व में आयुर्वेद एवं योग के प्रचार-प्रसार एवं अनुसंधान हेतु उनके द्वारा किए जा रहे हैं अथक प्रयासों की चर्चा की गई और साथ ही *सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम* के नारे के साथ विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के रोपण के साथ साथ औषधि पौधों का निशुल्क वितरण भी किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए योग साधक द्वारिका प्रसाद द्वारा अपने तरफ से ट्री गार्ड भी दिया गया।
इस अवसर पर किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण जी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवी प्रकाश, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष जी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील जी, युवा भारत के महामंत्री संकट मोचन, संरक्षक मंडल सुनील श्रीवास्तव जी, वरिष्ठ योग शिक्षक ओम प्रकाश जी, के साथ कमलेश पांडे ,जनार्दन चंद्रकांता, रवि, संतोष, राजेंद्र पाठक, अभय नारायण , हरिनारायण, चंद्र बहादुर, मोहर देव पांडे, सुबोध मिश्रा, पन्ना लाल सोनी, विजय कुमार जयसवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, जितेंद्र देव पांडे, मनोज चौधरी, पंचम, चंद्र बहादुर, शेषमणि तिवारी, देवेंद्र श्रीवास्तव, अमरेशत्रिपाठी, उदय कुमार, रामसेवक पांडे, संजय, अजय ,सविंदर, रामसेवक सहित सैकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।