आजम खान की मुसीबत और बढ़ी, जमीन कब्जे की शिकायत लेकर 26 किसान पहुंचे हाईकोर्ट

आजम खान के खिलाफ किसान दाखिल कर रहे हैं कैविएट।

प्रयागराज।. सपा सांसद आज़म खान के खिलाफ जमीन कब्जा करने की प्राथमिकी दर्ज कराने वाले रामपुर के 26 किसानों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट मे कैविएट अर्जी दाखिल कर कोर्ट से अनुरोध किया है कि यदि आज़म खान कोर्ट मे प्राथमिकी के खिलाफ आते हैं तो कोर्ट उन्हें भी सुनकर कोई आदेश पारित करे।

ये वही किसान है जिनका कहना है कि वर्ष 2003 से 2005 के बीच आज़म खान ने जबरदस्ती उनकी जमीन कब्जा कर लिया है। रामपुर के इन सभी किसानों ने हाईकोर्ट मे कैविएट अर्जी अधिवक्ता अतिप्रिया गौतम के मार्फत दायर कर रहे हैं। अधिवक्ता ने बताया कि अर्जी तैयार हो गयी है। यह अर्जी सोमवार को हाईकोर्ट मे दाखिल कर दी जाएगी ताकि कोर्ट इस मामले मे उन्हे भी सुन सके।

Translate »