
रसूलन बीबी ने अपने पैतृक गांव दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर में अंतिम सांस ली
गाजीपुर।1965 के जंग में शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीवी का शुक्रवार को निधन हो गया। ये काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। रसूलन बीबी ने अपने पैतृक गांव दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर में अंतिम सांस ली।
*कौन थे वीर अब्दुल हमीद
वीर अब्दुल ने 1965 के भारत-पाक जंग में पाकिस्तान के 7 पैटर्न टैंक को तबाह कर दिया था। उन्होंने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी थी। देश के इस नायक को ही केवल वीर का खिताब दिया गया है। उनको परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया। दरअसल, खेमकरण सीमा पर जब पाकिस्तान की सेना भारत की तरफ 300 अमरीकन निर्मित पैटर्न टैंक लेकर अमृतसर पर कब्जा करने के लिए आ रहे थे। तब इस हवालदार ने उनको निशाना बनाया और सात टैंक तबाह कर दिए थे। फिर बाकी टैंक वहां से वापस चले गए थे। इस दौरान वीर अब्दुल हमीद वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal