गाजीपुर । रामपुर सांसद आजम खान ने हिंदुस्तान के हिंदू और मुस्लिमों के गरीब बच्चों के लिए जो जौहर यूनिवर्सिटी बनाया वह सिर्फ शिक्षा के लिए बनाया है और उनके साथ बदले की राजनीति हो रहीं हैं। ये बर्ताव हिंदुस्तान के आवाम को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, हर उस इंसान को इस दर्द को समझना चाहिए अगर वह अपना घर बनाए होते, मॉल बनाए होते तो उसके लिए कोई करवाई होती तो ठीक था। ये बातें क्लाउन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हैदर अली टाईगर ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि आजम खान बहुत ईमानदार नेता हैं, उनके ऊपर इस तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है। उनका विरोध किसी भी संस्था को अच्छा नहीं लग रहा है। मैं अपील करता हूं हिंदुस्तान के लोगों से कि ये निंदनीय है, अशोभनीय है। सत्ता आती है और जाती रहती है। शासन का मतलब ये नहीं होता है की बदले की राजनीति करे। सत्ता में रहकर अच्छा काम करने पर जनता दोबारा चुनती है और अच्छा काम करने वाले लोगों का सभी को तारीफ करनी चाहिए। जनाब हैदर अली टाईगर ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए हम सभी आवाम से गुजारिश करते हैं कि दामने सूखन के लिए जो भी हो जैसे भी हो ताउन करके, आर्थिक सहायता देकर उस यूनिवर्सिटी को बचाएं, जिससे गरीब, मजलूम के बच्चे पढ़ सकें। देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जो नियत है उस नियत में अब बट्टा लग रहा है। उनका नारा था “सबका साथ – सबका विकास” उस नारे पर अब सबकों शक होने लगा है। मोदी जी एक ईमानदार नेता है मेरी गुजारिश है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराक जनता के सामने लाये।