
बीजपुर( सोनभद्र )क्षेत्र के नधिरा सब स्टेशन पर बिजली व्यवस्था को सुधारने में अपना पूरा जीवन खपा कर सेवाकाल देने वाले लाइनमैन गोपाल जी को उनके कार्य काल की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को म्योरपुर में एक बिदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई l इसअवसर पर बिजली विभाग के कर्मचारी गोपाल जी का क्षेत्र में विद्युतीकरण व्यवस्था में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा और उनके मिलनसार मृदुल स्वभव को याद कर लोग भावुक हो गए lकार्यक्रम में मुख्य रूप से अवर अभियंता विद्युत म्योरपुर , महेश कुमार , बभनी ,बिहारी लाल आदि ने गोपाल जी के सेवाओं को अमूल्य बताते हुए उनके भविष्य में भी उज्जवल जीवन की कामना की l इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त विद्युत उपकेंद्र केंद्रों पर तैनात कर्मचारी, सदानंद , मनीष कुमार गुप्ता ,राजेश कुमार ,अनवर हुसैन , संतोष ,महमूद ,गोपाल दास संविदा लाइनमैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal