भेलसर(अयोध्या)पर्यावरण असंतुलन और घटते जल स्तर को देखते हुए गांव में खाली पड़ी भूमि व सड़को के किनारे वृक्षारोपण के कार्य की शुरुआत बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ ने ग्राम सुलेमान पुर मजरे गनौली से की।इस दौरान उन्होंने आम,नीम,पीपल,पाकड़ सहित अन्य प्रजातियों के लगभग तीन सौ पौधों का वृक्षारोपण किया।इस मौके पर उन्होंने गांव के हर ग्रामीण से एक पेड़ लगाने आ आवाहन किया।उन्होंने कहा कि वृक्ष से हमे फल,फूल,जड़ीबूटी,इमारती लकड़ियां व शीतल छाया मिलती है।वृक्षारोपण के मौके पर अमीर अली,शौक़त अली,जियाउद्दीन,सोनू,मक्के शाह अली,मो0 मतीन,इसरार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।