आर्यावर्त बैंक शाखा डिलवल ने लगाया वित्तीय जागरूकता तथा क्रेडिट कैंप

भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक के आर्यावर्त बैंक शाखा डिलवल की तरफ से एक वित्तीय साक्षरता व ऋण वितरण कैंप का आयोजन महंत रामचंद्र दास जी के आश्रम ग्राम बरौली पोस्ट करौंदी जिला अयोध्या में किया गया।कैंप में आर्यावर्त बैंक द्वारा चलाई जाने वाली सभी जमा तथा ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा विभिन्न ऋण प्रस्ताव हेतु आवेदन स्वीकार किए गए।कैंप का उद्घाटन रुदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र तथा पासबुक जारी करके किया गया।आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस क्रेडिट कैंप में 50 लाख तक के ऋण स्वीकृत हुए जिनमें केसीसी,मुद्रा,सावधि कृषि ऋण,पशुपालन ऋण,ग्रामीण आवास आदि प्रमुख हैं जिनका वितरण स्वतंत्रता दिवस तक कर दिया जाएगा।इस मौके पर रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रुदौली विधायक के हेल्थ चेकअप से हुआ।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक तथा शाखा प्रबंधक द्वारा केसीसी पशुपालन सावत कृषि ऋण आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा नाबार्ड द्वारा मिलने वाली अनुदान सहायता के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।पशुपालन के माध्यम से विभिन्न ग्रामीणों को अनुदान के ऋण स्वीकृत किए गए तथा ग्रामीणों को पशुपालन द्वारा उनकी आय बढ़ाने हेतु समझाया गया।इस मौके पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।

Translate »