
भेलसर(अयोध्या)क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रूदौली कोतवाली पुलिस क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ तेजी के साथ कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा खुलासा निवासी पूर्व प्रधान जगन्नाथ लोधी को न्यायालय में हाजिर न होने के कारण न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसकी जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक गुलामरसूल ने बताया कि अभियुक्त जगन्नाथ लोध के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट जनपद अयोध्या के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था।अभियुक्त जगन्नाथ लोध पुत्र भीखू लोध ग्राम टांडा खुलासा के विरुद्ध न्यायालय में मु0अ0सं0 516/16 धारा 323/504/506/427 आईपीसी व धारा 3(1)(10 )एससी एसटी एक्ट विचाराधीन है।अभियुक्त तारीख पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था जिससे न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।जिसे बृहस्पतिवार को लगभग 12 बजे दोपहर गिरफ्तार किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal