
करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई।घटना की सुचना मिलते ही पहुंची शुजागंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम ममरेज नगर(हाता)में बृहस्पतिवार को सुबह अपने बिस्तर पर ही संतोश कुमार यादव की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि संतोश कुमार यादव जहां पर लेटा था वहीं पर एक बिजली का बोर्ड लगा है शायद उसी में मोबाइल चार्जिंग के लिए जैसे ही प्लक लगाया तो प्लक की जगह उसकी उंगली बोर्ड की साकिट में चली गई जिससे उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।इस सम्बंध में शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव ने बताया कि ग्राम ममरेज़ नगर(हाता)निवासी संतोष कुमार यादव पुत्र राम सागर यादव लगभग 24 वर्ष की आज सुबह विजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।म्रतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal