कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुनने के लिए नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष कपिलदेव ने गुरुवार को कप्तान विराट कोहली के उस बयान का बचाव किया, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर रबी शास्त्री को कोच बनाए रखने की अपनी इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि वह विराट के बयान का सम्मान करते हैं। कपिल देव ने कोलकाता में ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के स्थापना दिवस के मौके पर उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि यह उनका विचार है। हमें हर किसी के विचारों का सम्मान करना चाहिए।
गांगुली और सीओए ने भी कहा कि विराट को है हक
बता दें कि विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर मौजूदा कोच रवि शास्त्री अपने पद पर बने रहते हैं तो टीम इससे खुश होगी। वह टीम में घुलमिल गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा था कि कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन्हें अपनी बात रखने का हक है। वहीं सीओए ने गुरुवार को कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में रहने के नाते विराट कोहली को अभिव्यक्ति की आजादी है। वह अपनी राय रख सकते हैं।