गुरमा /सोनभद्र(मोहन गुप्ता) जिला कारागार गुरमा से एक हत्याकांड के मामले में गुरुवार को कङी सुरक्षा ब्यवस्था के तहत पाच हत्या आरोपियों को मिर्जापुर जिला कारागार भेजा गया ।
मिले जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष चोपन इम्तियाज़ अहमद की हत्या २५ अक्टूबर २०१८ को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था जिसमें कई हत्या आरोपियों इन दिनो जिला कारागार में बन्द भी थे।जो जिला कारागार में ही हत्या आरोपियों व्दारा तरह तरह हत काण्ड अपना कर नपाध्यक्ष के गवाहों को प्रभावित कर रहे थे जिसकी भनक जिला कारागार के सम्बन्धित अधिकारियों को हो गयी ।समय रहते अधिकारियों ने गुरुवार को कङी सुरक्षा ब्यवस्था के तहत पाच हत्या आरोपियों को मिर्जापुर जिला कारागार भेज दिया गया ।जिससे जेल प्रशासन भी राहत की सांस ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal