रास्ते से गायब हुई सरिया लदी ट्रक का हफ्ते बाद पुलिस ने किया खुलासा, ट्रक मालिक सहित खरीददार को किया गिरफ्तार

चुनार पुलिस को मिली सफलता

मिर्ज़ापुर।यूपी के मिर्जापुर में चुनार पुलिस ने एक हफ्ते पहले सरिया से भरा ट्रक रास्ते से गायब होने का मामला का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक ट्रक और सरिया के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं गिरफ्तार एक आरोपी कावड़िए के भेष में था। पूछने पर पता चला कि सरिया बेचने के बाद कावड़ लेकर गया और लौटने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को चुनार पुलिस ने गायब हुए सरिया से ट्रक को बरामद किया है। वहीं ट्रक पर लदा 18 मैट्रिक टन से ज्यादा सरिया बरामद किया है।

*चंदौली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

चुनार थाना क्षेत्र के धौवा में स्थित इको प्लस फैक्ट्री से 21 जुलाई को सरिया लादकर ट्रक महाराजगंज व गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रक पर 20 मैट्रिक टन सरिया लदा हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख बताई जा रही है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब ट्रक लेकर चालक नहीं लौटा तो ट्रांसपोर्ट कौशलेंद्र मिश्रा परेशान हो गए। वहीं गोरखपुर पता किया तो मालूम हुआ ट्रक अभी नही पहुंची है। इस संबंध में 27 जुलाई को ट्रांसपोर्टर ने चुनार थाने में इस संबंध में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर चुनार पुलिस ने छानबीन करते हुए ट्रक मालिक गोपाल सिंह पटेल पुत्र हौसला प्रसाद सिंह निवासी धौहा थाना चुनार व लगभग दो टन का खरीददार राजकुमार सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ट्रक को नारायनपुर के अचितपुर स्थित एक होटल से बरामद किया गया। वहीं ट्रक पर लदा लगभग 18 मेट्रिक टन से अधिक सरिया बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 9 लाख के बताई जा रही है।

Translate »