जहरीले जन्तु काटने से अधेड़ की मौत

मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी का

म्योरपुर सोनभद्र(विकास अग्रहरी)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी में रविवार की रात्रि में खाना खा कर टहल रहे अधेड़ को एक जहरीले जन्तु के काटने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रकाश पुत्र रामलाल उम्र 50 वर्ष अपने घर के बाहर टहल रहे थे कि किसी जहरीले जन्तु के काटने से अचेत हो गया घर वाले अचेतावस्था में पड़े बृद्ध को अस्पताल न ले जाकर झार फूक कराने लगे जिससे बृद्ध की हालत बिगड़ने लगी जिससे सोमवार सी एच सी दुधी ले गए जहाँ इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल ने बताया कि बृद्ध रविवार की रात्रि में खाना खा कर घर के बाहर टहल रहा था कि किसी विशैले जन्तु ने काट लिया जिससे वह अचेत हो गया था जैसी ही मुझे बृद्ध की मौत की खबर मिली मैंने म्योरपुर थाने को सूचना दे दिया वही सूचना पा मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया वही ग्रामीणों में चर्चा है दुनिया आज चांद पर जाने की बात कर रही है चांद पर उपग्रह भेजे जा रहे है।लेकिन ग्रामीण अंचलों में आज भी अंधविस्वास इस कदर अपना जड़ जमा चुका है कि झाड़ फुक के चक्कर मे मौते हो जा रही है।
[30/07, 8:30 p.m.] Bhim: “मंडल दुद्धी”_भाजपा आई0टी विभाग ने चलाया सदस्यता अभियान!!

आज दिनांक 29 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मण्डल के आई0टी0 विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा दुद्धी मुंसिफ कोर्ट के पास “संगठन पर्व सदस्यता अभियान” के तहत 208 लोगो को ऑनलाइन सदस्यता कराई गई।इस दौरान दुद्धी मंडल के सदस्यता प्रमुख”दिलीप पांडे(मण्डल उपाध्यक्ष),राजन चौधरी(सेवानिवृत्त जिलाजज),दिनेश अग्रहरी,मनोज मिश्रा,सूरजदेव सेठ(वरिष्ठ भाजपा नेता),मनीष जायसवाल(मण्डल संयोजक I.T),भोलू जायसवाल,सोनू जायसवाल(सह संयोजक I.T),भानु प्रताप सिंह(सेक्टर संयोजक I.T),मनोज तिवारी(सेक्टर संयोजक),रवि रवानी(सदस्यता प्रभारी),विकास सोनी,सहित भाजपा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।।

Translate »