
राम बालक राम
पटना।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की आज मंगलवार को 12 वीं बैठक हुई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि जीविका दीदीओं को आपदा से बचाव हेतू ट्रेनिंग देना काफी उपयोगी होगा।जीविका की दीदीयां आपदा के समय लोगों को जागरूक करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने आपदा राहत कार्य से जुड़े सभी सरकारी सेवकों को ट्रेनिंग देने पर बल दिया।नाविकों का निबंधन और उकी ट्रेनिंग होनी चाहिए।सभी जगहों पर सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम चलाई जानी चाहिए।अभिभावकों के बीच आपदा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।ताकि डूबने से होने वाली मौत पर रोक लगाई जा सके।आज की बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने यह सलाह दी कि नए-नए घाटों को जल्द चिन्हित की जाए।साथ हीं जिला आपदा प्रबंधन योजनना को कार्य योजना में शामिल किया जाए।सीएम नीतीश ने बैठक में कहा कि जल-जीवन एवं हरियाली के लिए लोगों के बीच अभियान चलाने के लिए सरकार कार्य योजना बना रही है।उसमें प्राधिकार के सुझावों को शामिल किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal