
नई दिल्ली।उत्तरप्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करने के लिए सोमवार शाम इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव भी लोगों के साथ आ जुड़े। लोगों ने पीड़िता के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए इंसाफ की मांग की। इस दौरान लोग पोस्टर भी लिए हुए थे, जिसपर लिखा था– ‘‘तुम अकेली नहीं हो।यादव ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह मामला महज दुर्घटना नहीं, हमला लगता है। पीड़िता के पिता की पहले ही हत्या कर दी गयी, जब वह पुलिस हिरासत में थे और पिता की हत्या के गवाह की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली शिल्पी राज ने कहा कि यह चलन बन चुका है जो भी महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती है, उसे और प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार ‘बेटी बचाओ’ नहीं, बल्कि ‘‘बेटी डराओ’’ अभियान चला रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal